जबलपुर। निवाड़ी की एक महिला ने अपनी 11 साल की गर्भवती बच्ची के लिए हाईकोर्ट से गर्भपात की इजाजत मांगी थी. मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. जबलपुर हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए गर्भपात की इजाजत दे दी है. मामला निवाड़ी के एक परिवार का है, जहां बच्ची के चाचा ने ही घर में बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार जैसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया था.
हाईकोर्ट ने 11 साल की बच्ची को गर्भपात की दी इजाजत, चाचा ने किया था दुष्कर्म
निवाड़ी की एक महिला ने अपनी 11 साल की रेप पीड़ित गर्भवती बच्ची के लिए हाईकोर्ट से गर्भपात की इजाजत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है.
हाईकोर्ट ने 11 साल की बच्ची को गर्भपात की दी इजाजत
बच्ची के इलाज के दौरान पता चला कि बच्ची के पेट में 7 महीने का गर्भ है. पीड़िता की मां ने डॉक्टर से बच्ची का गर्भपात को कहा, लेकिन डॉक्टरों ने इसे गैरकानूनी बताया, जिसके बाद मां ने टीकमगढ़ जिला अदालत में इसकी इजाजत मांगी थी, लेकिन जिला अदालत ने इजाजत नहीं दी. मामला हाई कोर्ट पहुंचने के बाद 2 दिन पहले बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया और डॉक्टरों की रायशुमारी के बाद कोर्ट ने गर्भपात की अनुमति दे दी.
Last Updated : Oct 23, 2019, 12:01 AM IST