जबलपुर।मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस इन दिनों नशे के कारोबार करने वालों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. जबलपुर पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में अब तक की बड़ी सफलता हाथ लगी है, लेकिन अब तक माना जा रहा था कि उड़ीसा से रायपुर के रास्ते अन्य प्रदेशों एवं जिलों में गांजे की तस्करी हो रही थी. अब छत्तीसगढ़ से भी गांजे की तस्करी शुरू हो गई है. इसी के चलते मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लकड़ी की आड़ में दो आरोपियों के कब्जे से करीब तीन करोड़ रुपए का 1200 किलो गांजा जब्त किया है. इस गांजे की कीमत करीब ढाई से तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.
ट्रक में लकड़ियों के बीच रखा गया था गांजा: दरअसल जबलपुर पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जगदलपुर के रास्ते गांजे की अवैध तस्करी की जा रही है. इसी के चलते जबलपुर पुलिस ने जिले के सभी बॉर्डर पर पॉइंट लगाते हुए वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच मुखबिर द्वारा बताए गए गाड़ी नंबर को रोका तो चालक वाहन छोड़कर भागने लगा. तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चालक और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया. हेल्पर ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद शकील और चालक ने अपना नाम महेश कुमार हमीरपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाला बताया. ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने बताया कि "वह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लड़कियों से भरा ट्रक लेकर निकले हैं." लेकिन जब ट्रक की चेकिंग की गई तो ट्रक में गांजा बरामद हुआ. ट्रक में जो लकड़ियां भरी हुई थी. उसके बीच में तकरीबन 1200 किलो गांजा बोरी में पैक करके रखा गया था. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर महेश कुमार और उसके हेल्पर मोहम्मद शकील को गिरफ्तार कर लिया है. इस गांजे की कीमत करीब ढाई से तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है.