जबलपुर। जिला न्यायालय देश की पहली ऐसी अदालत बन गई है, जहां कोर्ट के आदेश की सत्यापित प्रति को ऑन लाइन उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही मुकदमों की स्थिति को भी ऑन लाइन चेक किया जा सकेगा. देश में सबसे पहले जबलपुर जिला न्यायालय ने ये सुविधा उपलब्ध करवाई है.
ऑनलाइन जानकारी मिलने वाला पहला जिला कोर्ट बना जबलपुर जिला न्यायालय मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस एके मित्तल ने जिला अदालत मे ऑन लाइन सर्टिफ़ाईड कापिंग साफ़्ट वेयर का लोकार्पण किया. जिला अदालत पहुंचे चीफ़ जस्टिस एके मित्तल ने इस साफ़्टवेयर को लोकार्पित करते हुए उम्मीद जताई है कि, अब पक्षकारों को अदालत के आदेश या निर्णय की कॉपी के लिए बार-बार अदालत के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे, उन्हें ऑन लाइन ही यह सुविधा मिल जायेगी. मामूली भुगतान कर सत्यापित प्रति प्राप्त कर सकेंगे.
जिला अदालत मे इस सुविधा के शुरू होने से पक्षकार अपने केस की वर्तमान स्थिति और उस पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा भी देख सकते हैं. ईमेल के माध्यम से केस की जानकारी हासिल की जा सकती है. ऑन लाइन सत्यापित प्रति की सुविधा और केस की जानकारी देने वाला जबलपुर जिला कोर्ट देश का पहला ऐसा कोर्ट बन गया है.
चीफ जस्टिस एके मित्तल ने बताया कि, पक्षकारों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के साथ ही प्रदेश की सभी अदालतों मे नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे जज, वकील और पक्षकारों के समय की बचत हो रही है और जल्द न्याय मिलने मे आसानी हो रही है. इसी तरह का साफ़्टवेयर जबलपुर के सेंट्रल जेल मे 23 जनवरी को लगाया गया है, जहां पर बंदी अपने केस की स्थिति को ऑन लाइन देख सकते हैं.