जबलपुर। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संदिग्ध होने की आशंका बनी हुई है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे शुरू किया है. प्रशासन द्वारा इस सर्वे के लिए एएनएम आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है, जो घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं.
जबलपुर: गांवों में भी कोरोना संदिग्ध होने की आशंका, जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किया सर्वे - jabalpur district administration
जबलपुर जिला प्रशासन हर स्तर पर लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही उनकी दैनिक जरूरतें और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी जुटाई जा रही है. इसके लिए गांव में जाकर भी जाकर सर्वे किया जा रहा है.
गांव मेंं कोरोना का सर्वे
इस दौरान ये कार्यकर्ता न सिर्फ लोगों को कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव की जानकारी दे रही हैं, बल्कि उन्हें इससे बचने के तरीके भी बता रही हैं. कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि, परिवार का कौन सा सदस्य पिछले दिनों कहां था, किन लोगों से उसने संपर्क किया, किसकी तबीयत खराब है. इस डाटा के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार लोगों को इलाज उपलब्ध कराने के भी इंतजाम किए जा रहे हैं.
Last Updated : Apr 13, 2020, 2:46 PM IST