जबलपुर। अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त का धंधा करने के मामले में पुलिस ने एक सप्ताह पहले भी अवैध हथियारों के साथ दो लोगों को पकड़ा था. वहीं, इसी कड़ी में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले में लॉर्डगंज और कोतवाली पुलिस ने बीती रात 5 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस को इन आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर और एक देसी कट्टे के साथ 7 कारतूस भी मिले हैं. बता दें कि सब्जी मंडी में आधी रात को अचानक से पिस्टल के चलने की आवाज आई. तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.
जमानत पर रिहा होकर आया था आरोपीः इस मामले पर एडिशनल एसपी प्रियंका शुक्ला का कहना है कि "हथियारों के साथ जिन आरोपियों को हिरासत में लिया है, उन्होंने कुछ साल पहले एक हत्या की थी और यह जमानत पर रिहा हुए थे. इसलिए इनके पास हथियार मिलना बेहद गंभीर मामला है. ऐसी संभावना है कि यह दोबारा दूसरे किसी बड़े हमले को अंजाम देने वाले थे." एडिशनल एसपी ने कहा कि राहुल रैकवार नाम की जिस आरोपी से पुलिस को हथियार मिले हैं. उसमें प्रशांत मिश्रा नाम के एक बिल्डर को रिवाल्वर भेजी थी. पुलिस ने प्रशांत मिश्रा को भी हिरासत में ले लिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि राहुल ने प्रशांत को मात्र 20 हजार में रिवाल्वर दे दी थी."