जबलपुर| क्राइम ब्रांच पुलिस ने नागिन नाम के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. नागिन के गिरोह से पुलिस को पांच लाख रुपए के जेवर बरामद किए हैं.
जबलपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नागिन को किया गिरफ्तार
जबलपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने नागिन नाम के चोर को गिरफ्तार किया है. नागिन को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वो चोरी के जेवर बेंच रहा था.
जबलपुर की बेलबाग और अधारताल इलाकों में बीते दिनों कई चोरियां हुई. चोर बेहद सकरी जगह से घर में घुसकर चोरी करता था. चोर की नजर ज्यादातर जेवर और नगद पर होती थी. बेलबाग और आधारताल में हुई इन चोरियों के बाद नागिन उर्फ सोनू नाम के एक शातिर चोर पर पुलिस ने नजर रखी और चोर जेवर बेचते हुए पकड़ा गया.
नागिन के पास से पांच लाख के सोने के जेवर बरामद हुए हैं. जबलपुर पुलिस का कहना है कि शहर में दूसरी जगहों पर भी जो चोरियां हुई हैं, उनके बारे में भी सोनू से पूछताछ की जा रही है. क्योंकि सोनू दुबला पतला है और घर में छोटी सी जगह से घुस जाता है. इसलिए इसे नागिन के नाम से जाना जाता है. ये चोर पहले भी पकड़ा चुका है, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद दोबारा चोरियों करने लगा था. पुलिस इस बार इसके खिलाफ ज्यादा सख्त सबूत तैयार कर रही है.