जबलपुर। संविधान में संशोधन और आरक्षण लागू होने के बाद भी सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, एमसीआई,डीएमई और प्रदेश के 20 निजी मेडिकल व डेन्टल कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
सामान्य वर्ग के छात्रों को नहीं मिल रहा आरक्षण,कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब - एमसीआई
सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को आरक्षण न मिलने के मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए केंद्र, राज्य सरकार सहित 20 निजी कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को दस प्रतिशत का आरक्षण देने का प्रावधान किया है. इस मामले में संविधान में संशोधन भी हो गया है और यह आरक्षण लागू भी हो गया है. इसके बावजूद मध्यप्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेजों बीडीएस और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में सामान्य वर्ग के ग़रीब छात्रों को आरक्षण का लाभ नहीं दे रहे हैं.
सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल रहा है. इस मामले में सवर्ण छात्रों की ओर से जबलपुर के एक पत्रकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, एमसीआई, डीएमई और प्रदेश के 20 निजी मेडिकल व डेन्टल कॉलेजों को नोटिस जारी किया है. चार हफ्ते मैं जवाब मांगा है. बता दें हाईकोर्ट ने पूछा है कि निजी मेडिकल कॉलेजों ने काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के दस प्रतिशत ग़रीब छात्रों को क्यों नहीं दिया गया.