जबलपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को मध्य प्रदेश के जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका 80 देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा. जबलपुर कलेक्टर सौरभ सुमन ने गुरुवार को यह जानकारी दी. जबलपुर कलेक्टर ने बताया कि स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ सेना, पुलिस, होमगार्ड, रेलवे के कर्मियों सहित 1.25 लाख से अधिक लोग शहर भर के कार्यक्रमों में भाग लेंगे. कलेक्टर ने कहा कि 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'वसुदेव कुटुंबकम के लिए योग' है.
एक ही ग्राउंड पर 15 हजार लोग करेंगे योग: कलेक्टर ने कहा कि गैरीसन ग्राउंड इवेंट में 15,000 चयनित प्रतिभागी योग करेंगे. संयुक्त अभ्यास प्रतिभागियों में दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर श्रेणियों के साथ-साथ कैंसर रोगी भी शामिल होंगे. संयुक्त योग अभ्यास को ड्रोन कैमरे की मदद से रिकॉर्ड किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के 78 वार्डों में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के बरगी बांध में 2000-2000 प्रतिभागियों और 50 पार्कों में कार्यक्रम होंगे.