जबलपुर। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण(कैट) ने मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के 2001 बैच के आईएएस मोहन लाल मीणा को उनकी प्रतिनियुक्ति पर राहत दी है. उनकी प्रतिनियुक्ति को मध्यप्रदेश में जारी रखने के आदेश दिए हैं. आईएएस मोहनलाल मीणा मणिपुर राज्य के उखरूल जिले में पदस्थ थे, जहां उन्हें लगातार आतंकियों से जान का खतरा बना हुआ था.
आईएएस मोहनलाल मीणा को कैट से राहत, प्रदेश में जारी रहेगी प्रतिनियुक्ति - जबलपुर न्यूज
आईएएस मोहनलाल मीणा को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने उनकी प्रतिनियुक्ति को मध्यप्रदेश में ही जारी रखने का आदेश दिया है. आईएएस मोहनलाल की जान को मणिपुर में खतरा के चलते उनकी प्रतिनियुक्ति मध्यप्रदेश में की गई थी.
दरअसल आईएएस मोहनलाल मीणा को प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था. लेकिन प्रतिनियुक्ति पर बिना विचार किए ही उन्हें अब रिलीव भी कर दिया गया. जबकि केंद्र सरकार और स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी मोहनलाल मीणा की जान का खतरा है. बावजूद इसके तमाम रिपोर्ट को अनदेखा करते हुए राज्य सरकार ने आईएएस मीणा की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर वापस मणिपुर में लौटने के आदेश जारी कर दिए. इस आदेश को मोहनलाल ने कैट में चुनौती दी. जिसके चलते केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने उनकी प्रतिनियुक्ति को मध्यप्रदेश में ही जारी रखने के आदेश पारित किया है.
याचिकाकर्ता पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ ने बताया कि आईएएस मीणा को जान का खतरा होने पर उन्हें मणिपुर से मध्यप्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था. लेकिन बिना विचार किए ही मोहनलाल को रिलीव कर दिया गया. बहस के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कैट को बताया कि केंद्र और मणिपुर सरकार की स्पेशल ब्रांच ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि मोहनलाल मीणा को अभी भी जान का खतरा है. जिसके चलते प्रदेश में उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि को एक साल और बढ़ाया जाए.