जबलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग नागपुर-जबलपुर इन दिनों हादसे का मार्ग बन गया है. सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरगी थाना क्षेत्र के पास फिर भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां बस और ट्रक की आमने-सामने भिडंत हो गई. जिसमें सात लोग घायल हो गए और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, 7 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर - road accident
राष्ट्रीय राजमार्ग नागपुर-जबलपुर में स्थित बरगी थाना क्षेत्र के पास बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए. वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
जबलपुर में भीषण सड़क हादसा
जबलपुर से सिवनी की ओर जा रही सूत्र सेवा की बस जैसे ही बरगी थाना के निगरी गांव के पास पहुंची. तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई. जिसमें 7 लोगों को चोट आई हैं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने घायलों को जहां मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भिजवाया, वहीं ट्रक चालक के ऊपर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Dec 27, 2019, 11:15 PM IST