मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में तेज रफ्तार कार पलटी, बाल-बाल बची कार चालक महिला - जबलपुर आर्मी एरिया

जबलपुर जिले के कैंट थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. गनीमत रही की कार चालक महिला को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

High speed car overturned
तेज रफ्तार कार पलटी

By

Published : Oct 9, 2020, 1:11 PM IST

जबलपुर।जिले के सैनिक क्षेत्र के भीतर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. घटना की जानकारी वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर कैंट थाना प्रभारी टीम और ट्रैफिक पुलिस क्रेन के साथ पहुंचे. जहां कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन ने पलटी हुई कार को सीधा किया और महिला को कार से सुरक्षित निकाला.

तेज रफ्तार कार पलटी

बताया जा रहा है कि कार चालक महिला किसी आर्मी अधिकारी की पत्नी हैं. गनीमत रही कि इस घटना में महिला को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है. वहीं ट्रैफिक पुलिस की क्रेन ने पलटी हुई कार को कैंट थाने के हवाले कर दिया है. कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

कैंट थाना क्षेत्र का आर्मी एरिया हमेशा ही सूना रहता है और सड़के अच्छी होने के चलते लोग सड़क पर वाहन सीखने जाते हैं. अंदेशा ये भी जताया जा रहा है कि आर्मी अधिकारी की पत्नी शायद कार सीख रही थीं, इस दौरान तेज रफ्तार कार अनकंट्रोल हो गई. फिलहाल कैंट थाना पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details