जबलपुर। सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र से पिछले दिनों गायब हुई युवती का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है. जिसके मद्देनजर मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है. मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय द्धिवेदी ने 15 दिनों की भीतर गायब युवती को पेश करने के साथ ही स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. एकलपीठ में मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी.
युवती के अपहरण मामले में हाईकोर्ट सख्त! 15 दिनों में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय द्धिवेदी ने 15 दिनों की भीतर गायब युवती को पेश करने के साथ ही स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. एकलपीठ में मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी.
चक्रवात यास के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका : आईएमडी
दरअसल, इस मामले में सागर सुरखी के महुआखेड़ा गांव की रहने वाली एक महिला की ओर से याचिका दायर की गई थी. जिसमें कहा गया था कि उनकी बेटी को गांव का ही एक युवक सोनू पटेल जबरदस्ती अपने साथ ले गया और उसे उसने बंधक बनाकर रखा हुआ है. याचिका के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद मामले पर सुनवाई कर न्यायालय ने यह निर्देश दिए हैं. वहीं, इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान पेश गई स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया था कि पुलिस ने युवती के तलाशने में काफी कोशिश की , लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है.