मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधि विभाग की चिट्ठी को हाईकोर्ट ने किया खारिज, अब अलग नहीं होंगे जबलपुर बेंच से छह जिले - mp news

हाईकोर्ट को एक पत्र विधि विभाग से भेजा गया था, जिसमें छह जिलों के इंदौर खंडपीठ में शामिल करने पर हाईकोर्ट की अनुमति मांगी गई थी. इस मामले पर न्यायाधीश ने विधि विभाग की चिट्ठी को खारिज कर दिया है और अब ये जिले जबलपुर से ही जुड़े रहेंगे.

अलग नहीं होंगे जबलपुर बेंच से छह जिले

By

Published : Sep 14, 2019, 3:20 AM IST

जबलपुर। एक सप्ताह पहले जबलपुर हाईकोर्ट को एक पत्र विधि विभाग से भेजा गया था, जिसमें हरदा, खंडवा, हरसूद, बुरहानपुर, सिहोर और आष्टा को इंदौर खंडपीठ में शामिल करने पर हाईकोर्ट की अनुमति मांगी गई थी. इस बात का जबलपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने विरोध जताया था और एक दिन का प्रतिवाद दिवस भी मनाया गया था.

अलग नहीं होंगे जबलपुर बेंच से छह जिले

इन जिलों के वकीलों ने जबलपुर से दूरी को आधार बनाकर खुद को इंदौर से जोड़ने की मांग की थी. इस पर जबलपुर के वकीलों का तर्क है कि जब सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में है और पूरे देश के लोग उसमें सुनवाई के लिए पहुंचते हैं तो फिर हाईकोर्ट की दूरी इतनी अधिक नहीं मानी जा सकती. जहां ज्यादा जज और वकील होते हैं, वहां मुवक्किल को अच्छी सुनवाई का मौका मिलता है. इसलिए जबलपुर हाईकोर्ट को छोटा ना किया जाए.

हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस झा ने इस मुद्दे पर विधि विभाग की चिट्ठी को खारिज कर दिया है और अब ये जिले जबलपुर से ही जुड़े रहेंगे. हाईकोर्ट के इस फैसले पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खुशी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details