मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद प्रज्ञा को हाई कोर्ट से झटका, साध्वी के खिलाफ जारी रहेगी सुनवाई - bhopal mp pragya singh

साध्वी प्रज्ञा सिंह को जबलपुर हाई कोर्ट से झटका मिला है. प्रज्ञा सिंह का निर्वाचन रद्द करने के लिए लगाई गई याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी. बता दें कि प्रज्ञा सिंह सबूतों की सत्यता के आधार पर याचिका खारिज करवाना चाहती थीं .

No relief to Sadhvi Pragya Singh
साध्वी प्रज्ञा सिंह को राहत नहीं

By

Published : Dec 13, 2019, 4:39 PM IST

जबलपुर। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका लगी है. याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ने चुनाव के दौरान धार्मिक भड़काऊ भाषण देकर चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित किया है. साथ ही इन्हीं भड़काऊ भाषणों की वजह से वो चुनाव जीतीं हैं.


वहीं भड़काऊ भाषणों को चुनाव आयोग ने भी आपत्तिजनक माना था और साध्वी प्रज्ञा सिंह को चुनाव के दौरान प्रचार करने से रोक लगाई थी. इसलिए भोपाल के एक पत्रकार ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में साध्वी के निर्वाचन को रद्द करने के लिए याचिका लगाई है.

साध्वी प्रज्ञा सिंह को राहत नहीं


बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह इस याचिका को खारिज करवाना चाहती हैं, इसलिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में उन्होंने एक आवेदन लगाया था, जिसमें ये कहा था कि याचिका में जो सबूत पेश किए गए हैं उनकी सत्यता प्रमाणित नहीं की जा सकती इसलिए याचिका खारिज की जाए. लेकिन मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पूरे प्रकरण को सुनने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह के आवेदन को निरस्त कर दिया है.


वहीं कोर्ट का कहना है कि सबूतों की सत्यता साबित करने के लिए आगे मौका मिलेगा और याचिका प्राथमिक स्तर पर है. यहां सबूतों की सत्यता को आधार बनाकर याचिका को निरस्त नहीं किया जा सकता इसलिए याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details