जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए जूनियर डॉक्टर हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आए हैं. हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस सुजय पॉल की युगलपीठ के सामने ये जानकारी प्रस्तुत की गयी. याचिका की सुनवाई के दौरान जूनियर डॉक्टर की तरफ से हाई कोर्ट को बताया गया कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कुछ जूनियर डॉक्टरों को राशि जमा करने का नोटिस भी दिया है, जिसपर महाधिवक्ता ने जारी नोटिस को वापस लेने का आश्वासन भी कोर्ट को दिया.
राशि जमा करवाने के नोटिस भी होंगे कैंसिल
जूनियर डॉक्टर की हड़ताल को लेकर लगाई गई याचिका पर सोमवार को फिर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को जानकारी दी गई कि हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर कोर्ट का आदेश मानते हुए काम पर लौट आए हैं. इस दौरान जूनियर डॉक्टर्स ने हाई कोर्ट के सामने कुछ मेडिकल स्टूडेंट को कॉलेज प्रबंधन की तरफ से राशि जमा करवाने के लिए दिए गए नोटिस की भी जानकारी दी गई. इन नोटिस को वापस लेने का आश्वासन महाधिवक्ता ने हाई कोर्ट को दिया है. हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार 9 जून को तय की गई है.