जबलपुर। जीआरपी ने आउटर पर ट्रेन में चढ़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से लाखों का सामान भी जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जबलपुर: ट्रेन में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - arrested train theft accused
जबलपुर में आउटर पर ट्रेन में चढ़कर चोरी करने वाले एक आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी किए सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल जब्त किए हैं.
ट्रेनों में बढ़ती चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सुनील नेमा ने एक टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी शिखर यादव के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल जब्त किए हैं. जिसकी किमत एक लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने चलती ट्रेन में गुजरात निवासी रानी देवी और जौनपुर निवासी नीलम तिवारी का पर्स चुराया था.