जबलपुर। प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस सरकार का विरोध करते हुये प्रदेश भर में बीजेपी ने घंटानाद आंदोलन शुरू किया है. जिसके तहत नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने शहर में आंदोलन की अगुवाई करते हुए कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, ये राज्य पिछड़ गया है. चारों तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है. प्रदेश में बिजली की स्थिति खराब है. शहरों और गांवों में अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है, जबकि बीजेपी सरकार के शासन में सरप्लस बिजली थी.
गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसमें कांग्रेस सरकार के मंत्री भी लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि ये आरोप कांग्रेस विधायकों ने ही लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के विधायक कह रहे हैं कि मंत्रालय में बिना लिफाफे के काम नहीं होता. कमलनाथ सरकार के मंत्रियों की शह पर ही दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है.
गोपाल भार्गव ने कहा कि कमलनाथ सरकार अधिकारियों के ट्रांसफर करने में व्यस्त है. सरकार को प्रदेश की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार की हालत इतनी विचित्र है कि इसे म्यूजियम में रखा जाना चाहिए.
वहीं प्रदेश में कमलनाथ सरकार कब तक चलेगी, इस सवाल पर गोपाल भार्गव ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये तो ज्योतिषी भी नहीं बता सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार सोई हुई है, जिसे जगाने के लिए बीजेपी ने घंटानाद आंदोलन शुरू किया है.