मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब मां के गर्भ में ही शुरू हो जाएगी बच्चे की शिक्षा, गर्भ संस्कार प्रोजेक्ट की शुरुआत

अर्जुन के बेटे अभिमन्यु ने अपनी मां के गर्भ में ही चक्रव्यूह को भेदना सीख लिया था. महाभारत की इसी कथा के आधार पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज ने गर्भ संस्कार प्रोजेक्ट की शुरुआत की है.

गर्भ में ही दिए जाएंगे बच्चों को संस्कार

By

Published : May 7, 2019, 1:48 PM IST

जबलपुर। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में गर्भ संस्कार प्रोजेक्ट शुरू किया गया. इसके जरिए योग, मंत्र और संगीत के जरिए गर्भस्थ शिशुओं को संस्कार दिए जाएंगे. वैज्ञानिक पद्धति से इसकी स्टडी की जाएगी और रिपोर्ट को पब्लिश किया जाएगा.

गर्भ में ही दिए जाएंगे बच्चों को संस्कार

पौराणिक कहानियों में हमने सुना है कि जब अर्जुन अपनी पत्नी सुभद्रा को चक्रव्यूह को भेदने का रहस्य समझा रहे थे, तब अभिमन्यु ने गर्भ में रहते हुए ही चक्रव्यूह में जाने का रहस्य तो सीख लिया था, लेकिन बीच में ही सुभद्रा को नींद आ गई थी, इस वजह से अभिमन्यु चक्रव्यूह से बाहर निकलने का भेद नहीं जान पाए थे. यह पौराणिक कहानी इस बात की ओर इशारा करती है कि गर्भ में रहने वाला बच्चा भी बाहर की दुनिया से ज्ञान लेता है और अगर गर्भवती माता को अच्छे संस्कार दिए जाएं, तो गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास सही तरीके से होगा.

इसी सोच के साथ जबलपुर मेडिकल कॉलेज ने गर्भ संस्कार प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसके तहत प्रसूताओं को गीत और योग मंत्र की शिक्षा दी जाएगी. वहीं 50 ऐसी महिलाओं को शामिल किया जाएगा, जो कि गर्भ संस्कार में शामिल नहीं हैं. इसके बाद दोनों ग्रुप के परिणामों का विश्लेषण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details