जबलपुर। क्या आप जानते हैं कि लोकसभा का एक सांसद चुनने में कितना पैसा खर्च होता है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जबलपुर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए लगभग 14 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, जिसमें प्रत्याशियों का खर्च शामिल नहीं किया गया है.
14 करोड़ में चुना जाता है एक सांसद! कलेक्टर छवि भारद्वाज ने बताया कि लोकसभा चुनाव में लगभग 14 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. हालांकि जिला निर्वाचन आयोग को अब तक सिर्फ तीन करोड़ रुपए ही मिले हैं. कलेक्टर ने बताया कि ये पैसा विज्ञापन, कर्मचारियों का मानदेय, गाड़ियों में डीजल भरवाने, बैलट बॉक्स जैसे इंतजामों के लिए खर्च होता है.
लगभग 7,600 करोड़ रुपए में चुने जाते हैं 545 सांसद
भारत में 545 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होते हैं. अगर 14 करोड़ के हिसाब से देखें, तो पूरे देश में लगभग 7,600 करोड़ रुपए संसद सदस्यों को चुनने में खर्च हो जाता है, जबकि महानगरों में तो ये आंकड़ा 14 करोड़ से ज्यादा ही होता होगा. उस हिसाब से 7,600 करोड़ का आंकड़ा छोटा ही है.
प्रत्याशियों का खर्च सरकारी खर्च के बराबर
चुनाव आयोग ने लोकसभा प्रत्याशी के खर्च की सीमा 70 लाख रूपए तय की है, लेकिन गैरकानूनी तरीके से एक लोकसभा चुनाव में कितना पैसा खर्च होता है, इसका सही-सही आंकड़ा किसी के पास नहीं है. अनुमान लगाया जाए तो एक प्रत्याशी 4 से 5 करोड़ रुपया खर्च करता है.