जबलपुर। जबलपुर में कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने पुष्टि करते हुए बताया है कि जबलपुर में कोरोना वायरस से प्रभावित 4 मरीजों की पहचान की गई है. इनमें से तीन मरीज दुबई से जबलपुर वापस आए थे, ये तीनों सदस्य एक ही परिवार के हैं.
जबलपुर में कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज आए सामने, 3 पीड़ित दुबई से पहुंचे थे जबलपुर - आइसोलेशन वार्ड
जबलपुर। जबलपुर में कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने पुष्टि करते हुए बताया है कि जबलपुर में कोरोना वायरस से प्रभावित 4 मरीजों की पहचान की गई है. इनमें से तीन मरीज दुबई से जबलपुर वापस आए थे, ये तीनों सदस्य एक ही परिवार के हैं.
जिला प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है की जबलपुर में कोरोना वायरस से प्रभावित 4 मरीजों की पहचान कर ली गई है. जिसमें से तीन लोग दुबई से वापस लौटे थे और ये तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं, इन्हें कल कोरोना के संदेह में विक्टोरिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहीं एक शक्स जर्मनी से लौटा था. जिसे संदेह के घेरे में रखा था, जिसके चलते इसे भी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.
आज इन चारों लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है अब इन लोगों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचा दिया गया है. वहीं अब जिला प्रशासन इस बात की पड़ताल कर रहा है कि आखिर इन लोगों ने जबलपुर में कहां आना जाना किया था.