जबलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटिया पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि शुभांग गोटिया ने उसे शादी का झांसा दिया और वह पिछले 3 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. युवती की शिकायत पर महिला थाने में पूर्व महानगर मंत्री के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
- 2018 में हुई थी दोनों की मुलाकात
एबीवीपी के शुभांग गोटिया पर युवती ने आरोप लगाते हुआ बताया कि वह दोनों पिछले 3 वर्षों से संपर्क में थे. इस दौरान जब उसने आरोपी से शादी की बात की तो शुरुआत में वह उसे शादी का दिलासा देता रहा, लेकिन बाद में उसने शादी के लिए इंकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, अधारताल इलाके की रहने वाली पीड़िता पुणे से एमबीए कर चुकी है. 2018 में उसकी मुलाकात राइट टाउन निवासी शुभांग से हुई थी. शुभांग उस वक्त एबीवीपी का नगर मंत्री था.