जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित बेदिनगर के पास अचनाक एक मकान में आग लग गई. आग देख आसपास अफरा तफरी मच गई, घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि जिस वक्त मकान में आग लगी, उस वक्त घर में कोई नहीं था. फिलहाल पुलिस आग लगने का कारणों की जांच कर रही है. जब तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची, तब तक लोग आग बुझाने की कोशिश करते रहे, इसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचते ही मोर्चा संभाल लिया और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
अचानक मकान में लगी आग से खाक हो गई पूरी गृहस्थी
जबलपुर के बेदिनगर इलाके के एक मकान से आग की लपटें उठता देख आसपास अफरा-तफरा मच गई.
ये भी पढ़ें-जबलपुर के लिए अच्छी खबर, प्रदूषण न फैलाने के मामले में मिली 'गुड कैटेगरी'
जानकारी के मुताबिक सोमवार को बेदिनगर के पास अचनाक राजबहादुर सिंह के मकान में आग लग गई. घर से आग की ऊंची लपटें उठती देख मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई, जिस समय मकान में आग लगी, उस समय मकान कोई मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, घर में रखा पूरा सामान जल गया, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.