मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विवाद, पुलिस पर पथराव करने वाले डेढ़ हजार लोगों पर FIR - stone pelting in jabalpur

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुए पुलिस पर पथराव के बाद डेढ़ हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

FIR against more than thousand people
डेढ़ हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By

Published : Jan 31, 2020, 3:52 PM IST

जबलपुर।नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जिले के गाजी बाग इलाके में बैठी महिलाओं का धरना जारी है. हालांकि कल मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री लखन घनघोरिया धरना स्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने महिलाओं से ज्ञापन लिया था.

डेढ़ हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज


इसके बाद महिलाओं ने धरना खत्म करने की घोषणा की थी लेकिन महिलाओं के बीच बहस हो गई जिसके बाद कुछ महिलाओं ने धरना खत्म कर दिया और कुछ महिलाएं अभी भी धरने पर बैठी हुई हैं. वहीं धरना खत्म होने के बाद कुछ उपद्रवी लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया था, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.


पुलिस ने इस मामले में डेढ़ हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं पुलिस ने कहा है कि नेशनल हाईवे पर किसी तरह के किसी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि सड़क जाम करने की कोशिश की गई तो सड़क जाम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जबलपुर के गोहलपुर इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस और एसटीएफ का बल लगाया गया है इसके साथ ही पूरे जबलपुर में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details