मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: गेहूं उपार्जन केंद्रों में किसान परेशान, नहीं मिल रहा है बारदाना - Farmer upset in lockdown

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गेहूं खरीदी का काम भी अब उपार्जन केंद्रों में प्रभावित होने लगा है. कई केंद्रों में बारदाना ना होने के चलते गेहूं खरीदी का काम रुक गया है. जिसके चलते किसान परेशान भी हो रहे हैं

Farmer getting worried in wheat procurement center
किसान हो रहे परेशान

By

Published : May 4, 2020, 3:54 PM IST

Updated : May 4, 2020, 8:11 PM IST

जबलपुर।कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गेहूं खरीदी का काम भी अब उपार्जन केंद्रों में प्रभावित होने लगा है. कई केंद्रों में बारदाना ना होने के चलते गेहूं खरीदी का काम रुक गया है जिसके चलते किसान परेशान भी हो रहे हैं. हालांकि जिला आपूर्ति अधिकारी ने भी इस सच्चाई को स्वीकार किया है कि बारदाना की कमी केंद्रों में आई है जिसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

किसान हो रहे परेशान
मजदूरों की कमी एक कारणकोरोना वायरस के डर के कारण मजदूर खरीदी केंद्रों में नहीं पहुंच रहे हैं इसलिए बारदाना कम हुआ, जिसने गेहूं खरीदी के काम को काफी हद तक प्रभावित किया है. बारदाना जिले में पर्याप्त संख्या में तो है लेकिन मजदूर न मिलने के चलते यह बारदाना खरीदी केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहा है. यही वजह है कि कई खरीदी केंद्रों में किसान अपना गेहूं लेकर खड़े हैं पर तुलाई नहीं हो रही है.खराब मौसम ने किसानों के माथे पर लाया पसीनाकिसानों की फसल कटकर तैयार है. अनाज समर्थन मूल्य में सरकार को देने के लिए भी किसान तैयार हैं लेकिन बारदाना की कमी के कारण किसान अपने अनाज को खरीदी केंद्र तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. दूसरी ओर खराब मौसम भी किसानों के माथे पर पसीना ला रहा है. किसानों का अनाज खुले में पड़ा है ऐसे में अगर जल्द ही बारदाना की व्यवस्था नहीं की गई तो बारिश होने से किसानों का अनाज गीला हो जाएगा.
किसान हो रहे परेशान
जबलपुर जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी एनएमएस खान भी मान रहे हैं कि जिले के कई खरीद केंद्रों में बारदाना की कमी आ रही है. जिसको लेकर लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द केंद्रों में किसी तरह बारदाना पहुंचाया जाए. जिसमें खरीदी का काम प्रभावित ना हो सके.
Last Updated : May 4, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details