मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी जमानत मामला: सील बनाने का आरोपी मैहर से गिरफ्तार

फर्जी तरीके से बही बनवाकर शातिर आरोपियों की जमानत करवाने वाले मामले (Fake bail case) में जबलपुर पुलिस ने सील बनाने वाले आरोपी को मैहर से गिरफ्तार किया है.

By

Published : Jan 31, 2021, 3:02 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 5:29 AM IST

Fake bail case
फर्जी जमानत मामला

जबलपुर।फर्जी तरीके से बही बनवाकर शातिर आरोपियों की जमानत करवाने वाले मामले (Fake bail case) के मुख्य सरगना मुन्ना ने पुलिस के सामने आखिर जुबान खोल ही दी. मुन्ना की जुबान खुलते ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जबलपुर पुलिस ने मैहर में छापा मारते हुए फर्जी सील बनाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

फर्जी जमानत मामला

मुख्य आरोपी ने किया खुलासा

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी मुन्ना उर्फ शौकत ने पूछताछ में फर्जी सील के बारे में खुलासा किया था. मुन्ना ने बताया कि उसने सील मैहर में घंटाघर के पास मॉ शक्ति बुक बाईंडिंग नाम की दुकान बनवाना था, जिस पर पुलिस ने दुकान पर दबिश देकर दुकानदार दीपक नामदेव को गिरफ्तार कर लिया, उसने सील बनाना भी कुबूल कर लिया है.

100 रुपये ज्यादा में बनाता था फर्जी सील

आरोपी दीपक नामदेव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह 100 रुपये अतिरिक्त लेकर फर्जी सील बना दिया करता था, आरोपी दीपक नामदेव ने अभी तक 30 से 35 नग सीलें बनाकर दी थी.

सील बनाने का समान जब्त

जबलपुर पुलिस ने मैहर में रहने वाले दीपक नामदेव के पास से सील बनाने के उपकरण, कम्प्यूटर, सीपीयू, मॉनीटर, कलर प्रिंटर, की-बोर्ड, माउस एवं सील बनाने के उपयोग में लाये जाने वाले रबर का पट्टा तथा 42 नग खाली सील जब्त करते हुये दीपक नामदेव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है.

कई वकीलों के नाम आए सामने

मुन्ना उर्फ शैकत अली और उसके साथियों को जबलपुर के हनुमान ताल थाना पुलिस ने 2 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था और अब पुलिस ने पूछताछ के लिए फर्जी जमानतदार गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, पूछताछ में अभी तक कुछ अधिवक्ता और अन्य लोगों के नाम उजागर हुये है, जिनकी तलाश की जा रही है.

कई आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

फर्जी बही के मामले में मुन्ना उर्फ शौकत, उसका बेटा सद्दाम अली, समधन सलमा बी, सिंगुरसी अगरिया गोसलपुर निवासी उदय उर्फ पप्पू दाहिया, देवरी खुर्द निवासी सुरेश उर्फ लंगड़ ठाकुर, झंडा चौक प्रेमसागर निवासी सोहनलाल भाट और शीतलामाई घमापुर निवासी महेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके कई साथी जो कि इस फर्जीवाड़े में फरार है पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 5:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details