मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईपीएफओ का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई विभाग की कार्रवाई - Nawambe High School

एक प्राचार्य की शिकायत पर सीबीआई ने ईपीएफओ के अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी पर भ्रष्टाचार निरोधक संशोधन विधेयक-2018 के तहत  मामला दर्ज कर लिया गया है

सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई,  घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया प्रवर्तन अधिकारी

By

Published : Aug 28, 2019, 7:58 AM IST

Updated : Aug 28, 2019, 8:34 AM IST

जबलपुर।केंद्रीय जांच ब्यूरो ने ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ प्रवर्तन अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने पीएफ अनुपालन की कमियों को दूर करने के बदले हाईस्कूल के प्राचार्य से पचास हजार की रिश्वत मांगी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए साबीआई ने आरोपी अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया प्रवर्तन अधिकारी


रामनगर अधारताल स्थित नवाम्बे हाईस्कूल में कार्यरत मैनेजर देवी प्रसाद पांडेय ने सीबीआई कार्यालय को एक लिखित शिकायत दी थी कि प्रवर्तन अधिकारी संजय अग्रवाल ने पीएफ अनुपालन कमियों को ठीक करने के लिए उससे 50 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई.


योजना अनुसार प्राचार्य ने घूस की रकम आरोपी को दी, तभी सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद सीबीआई ने आरोपी संजय अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक संशोधन विधेयक-2018 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Aug 28, 2019, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details