जबलपुर। बिजली कटौती पर मचे बवाल के बीच प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जबलपुर में बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में विभागीय समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद प्रियव्रत सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीते साल के मुकाबले इस साल 10 फ़ीसदी से ज्यादा बिजली सप्लाई की गई है और बीजेपी सरकार के मुकाबले मेंटेनेंस के लिए शटडाउन भी कम हुए हैं.
जबलपुर: बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री सख्त, हर मंगलवार करेंगे समीक्षा बैठक - सोशल मीडिया
बिजली कटौती पर मचे बवाल के बीच प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जबलपुर में बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में विभागीय समीक्षा बैठक की. प्रदेश में हर मंगलवार को कंपनियों के संभागीय दफ्तरों में विभागीय समीक्षा की जाएगी.
उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बिजली कंपनियों के मुख्यालय पर विभागीय समीक्षा की बैठक की.
प्रदेश में हर मंगलवार को कंपनियों के संभागीय दफ्तरों में विभागीय समीक्षा की जाएगी.
ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और सोशल मीडिया के जरिए विभाग की जानकारियां प्रतिनिधियों और जनता तक पहुंचाएं.
दमोह में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और बीजेपी के विधायकों पर दर्ज की गई FIR पर बोले प्रियब्रत सिंह
जयंत मलैया के धरने से ठीक पहले बिजली कटने को प्रियव्रत सिंह ने बताई साजिश.