मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, कंपनियों के प्रस्ताव को नियामक आयोग ने दी मंजूरी

मध्य प्रदेश में फिर से बिजली (Electricity) महंगी हो सकती है. राज्य विद्युत नियामक आयोग (State Electricity Regulatory Commission) ने बिजली कंपनियों (power companies) के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि फिलहाल नियामक आयोग ने इस प्रस्ताव पर आम जनता की आपत्ति मंगवाई है.

MP में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम
MP में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम

By

Published : Sep 15, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 8:09 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में फिर से बिजली (Electricity) के दाम बढ़ने जा रहे हैं. प्रदेश की बिजली कंपनियों (power companies) ने एक बार फिर कई तरह के चार्ज और सरचार्ज में 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग (State Electricity Regulatory Commission) को दिया था, जिसे आयोग ने मंजूर कर लिया है.

बिजली कंपनियों ने नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव

राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बुलाई आपत्ति

नियम के अनुसार अब बिजली कंपनियों के प्रस्ताव पर राज्य विद्युत नियामक आयोग ने आम जनता की आपत्तियां बुलवाई है. आयोग ने आपत्ति दायर करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की है. आपत्तियों पर 5 अक्टूबर को सुनवाई होगी. बिजली कनेक्शन और सर्विस चार्ज सहित कई तरह के सरचार्जों को बढ़ाने के पीछे थोक मूल्य सूचकांक और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में इजाफा होने की दलील दी जा रही है, लेकिन इस पर बिजली मामलों के जानकार ने सख्त आपत्ति दर्ज करवाई है.

MP में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, कंपनियों के प्रस्ताव को नियामक आयोग ने दी मंजूरी

बाल अपराधों, आदिवासियों के उत्पीड़न में देश में पहले स्थान पर MP, NCRB 2020 की रिपोर्ट में खुलासा

कंपनियों के प्रस्ताव खारिज करने की मांग

जबलपुर में बिजली कंपनी के रिटायर्ड अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल का कहना है कि "बिजली के टेरिफ का थोक या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से कुछ लेना देना नहीं है. महंगाई के इस दौर में कम्पनियों के प्रस्ताव खारिज करने की मांग की गई है."

Last Updated : Sep 15, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details