जबलपुर। भारत सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने पर्यटन के जरिए बेरोजगारी की समस्या को दूर करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एक साथ इतने बड़े इलाके में फैली हुई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और नेशनल पार्क पूरी दुनिया में कहीं नहीं हैं. जल्द ही ईको टूरिज्म के इस सर्किट को दुनिया के सामने लाएंगे और पर्यटन के जरिए बेरोजगारी की समस्या को दूर करेंगे.
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने मध्यप्रदेश में इको टूरिज्म सर्किट बनाने का किया एलान, कहा- दूर होगी बेरोजगारी
भारत सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने पर्यटन के जरिए बेरोजगारी की समस्या को दूर करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एक साथ इतने बड़े इलाके में फैली हुई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और नेशनल पार्क पूरी दुनिया में कहीं नहीं हैं.
प्रहलाद पटेल का कहना है कि पर्यटन के जरिए बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने में मदद मिल सकती है. भारत में पर्यटन के साथ ही सांस्कृतिक विरासत के जरिए बेरोजगारी को कम किया जा सकता है. इस क्षेत्र में काम करने की बहुत सी संभावनाएं हैं. इनके बीच में जो दूरी है उसको खत्म करने की कोशिश की जा रही है. आने वाले दो-तीन सालों में उनके दोनों मंत्रालयों से अपेक्षित परिणाम सामने आने लगेंगे.
वहीं प्रदेश में बिजली संकट को लेकर प्रहलाद पटेल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा कोई पावर प्लांट बंद नहीं हुआ और इस मौसम में बिजली की शॉर्टेज भी नहीं होती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार बिजली खाने के आदि हो चुके है.