नशे में धुत वकील चाकू लेकर पहुंचा तहसीदार के पास, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो - एसपी जबलपुर
जबलपुर में नशे में धुत एक वकील का वीडियो वायरल हो रहा है, जो शराब पीकर तहसील कार्यालय पहुंच गया और महिला नायब तहसीलदार से अभद्रता की, वकील चाकू दिखाकर धमकी दे रहा था.
वीडियो वायरल
जबलपुर। शराब के नशे में धुत एक वकील के द्वारा नायाब तहदीलदार से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो अधारताल तहसील का है जहां बीते दिनों वकील शराब के नशे में धुत होकर अपना कुछ काम करवाने के लिए तहसील पहुंचे थे. वायरल हो रहे 8 मिनट के वीडियो में वकीक गाली गलौज कर रहा है और धमका रहा है. पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है.