मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत वकील चाकू लेकर पहुंचा तहसीदार के पास, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो - एसपी जबलपुर

जबलपुर में नशे में धुत एक वकील का वीडियो वायरल हो रहा है, जो शराब पीकर तहसील कार्यालय पहुंच गया और महिला नायब तहसीलदार से अभद्रता की, वकील चाकू दिखाकर धमकी दे रहा था.

वीडियो वायरल

By

Published : Jul 13, 2019, 6:50 AM IST

जबलपुर। शराब के नशे में धुत एक वकील के द्वारा नायाब तहदीलदार से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो अधारताल तहसील का है जहां बीते दिनों वकील शराब के नशे में धुत होकर अपना कुछ काम करवाने के लिए तहसील पहुंचे थे. वायरल हो रहे 8 मिनट के वीडियो में वकीक गाली गलौज कर रहा है और धमका रहा है. पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है.

शराब के नशे में धुत वकील ने मचाया तहसील में हंगामा
शराब के नशे में धुत वकील का नाम सामर्थ साहू बताया जा रहा है जो कि अपने साथ चाकू भी लिया हुआ था. जानकारी के मुताबिक वकील शराब पिया हुआ था और अपना काम करवाने के लिए उसने न सिर्फ महिला नायब तहसीलदार से अभद्रता की बल्कि चाकू भी दिखाया. बताया ये भी जा रहा है कि वकील सामंत राज साहू तलवार लेकर भी घूम रहा था. नयाब तहदीलदार की शिकायत पर विजय नगर थाना पुलिस ने वकील सामंत राज साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.इस मामले में एसपी अमित सिंह ने बताया कि वकील सामंत राज साहू नशे में तहसील पहुंच गया था. वकील की दहशत इतनी थी कि लोग तहसील छोड़कर चले गए इतना ही नहीं तहसील में ताला भी लगा दिया गया. एसपी के निर्देश पर विजय नगर थाना पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है. सामंत राज का गंभीर अपराध मानते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details