मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विंग कमांडर अभिनंदन के वतन लौटने पर दिग्विजय ने की पाकिस्तान की तारीफ, मसूद और हाफिज को लेकर ये कहा - विंग कमांडर अभिनंदन

विंग कमांडर अभिनंदन के भारत लौटने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने की पाकिस्तान की तारीफ कहा पाकिस्तान ने उठाया एक अच्छा कदम.

abhinandan

By

Published : Mar 2, 2019, 11:38 AM IST

जबलपुर। पाकिस्तान से करीब 60 घंटे बाद लौटे विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर जहां देश में जश्न का माहौल है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर पाकिस्तान सरकार की तारीफ की.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने रिहा करके एक अच्छा कदम उठाया है, जबकि भारत और पाकिस्तान के संबंध कटु हो रहे थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इस कदम से संबंध सुधारने का मौका मिला है.

digvijay singh


हाफिज और मसूद को सौंपे पाकिस्तान: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह का कहना है कि जिस तरीके से पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया है, उसी तरीके से अगर वो मसूद अजहर और हाफिज सईद को भी भारत को सौंप देता है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के प्रयासों को बल मिलेगा. बता दें कि दिग्विजय सिंह जबलपुर में निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details