मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में तीन महीने की बच्ची की हुई मौत, जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट - जबलपुर न्यूज

पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन किया गया है, कई ऐसे शहर हैं जहां कोरोना तेजी से फैल रहा है, उसी प्रकार जबलपुर में कोरोना तेजी से फैल रहा है .

Three months old girl died
तीन महीने की बच्ची की हुई मौत

By

Published : May 7, 2020, 10:37 AM IST

जबलपुर। पूरा देश कोरोना के कारण लॉकडाउन है कई ऐसे शहर हैं जहां कोरोना तेजी से फैल रहा है, उसी प्रकार जबलपुर में कोरोना तेजी से फैल रहा है. जबलपुर में कोरोना वायरस से तीन महीने की बच्ची की मौत हो गई, बच्ची की मौत के बाद आईसीएमआर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कोरोना वायरस से बच्ची की मौत हुई थी. 4 मई को तेज बुखार के चलते मेडिकल कॉलेज में बच्ची को भर्ती किया गया था. जबलपुर में कोरोना से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़िए- ETV भारत की खबर का असर, एक महीने बाद दुबई से ग्वालियर पहुंचा युवक का शव

बच्ची को 4 मई को बेहोशी और बुखार के चलते मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में भर्ती किया गया था. बताया यह जा रहा है कि बच्ची का इलाज गहन चिकित्सा से आरंभ किया था. शुरुआती आरंभिक लक्षणों के अनुसार मस्तिष्क बुखार बीमारी की वजह माना गया था. बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया था.

बच्ची की मौत के बाद कोविड-19 का सैंपल भेजा गया था तो सैंपल जांच की रिपोर्ट में पाया कि बच्ची कोरोना वायरस से पॉजिटिव थी. जबलपुर में अभी तक कोरोना वायरस से मौत की संख्या 3 हो चुकी है. साथ ही अभी तक 15 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. बुधवार को पांच और कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं.

ये भी पढ़िए-रेड जोन इंदौर में प्रमुख सब्जी मंडी बंद होने से बिगड़ रहे हालात, लोगों को रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details