मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खून से लथपथ मिला नाबालिग का शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप - लार्डगंज थाना

जबलपुर में नाबालिग का खून से लथपथ शव मिलने के बाद परिजनों ने रानीताल चौक पर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. वहीं मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा.

dead-body-of-minor-found-in-jabalpur
खून से लथपथ मिला नाबालिग का शव

By

Published : Dec 4, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 5:25 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत रहने वाला 16 वर्षीय नाबालिग जो कि बुधवार रात से लापता था. जिसका खून से लथपथ शव कछपुरा के पास स्थित झाड़ियों में मिला है. नाबालिग के शरीर पर कई घातक वार किए गए हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

लाश मिलने के बाद परिवार के लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. परिवार के लोगों का आरोप है कि अगर पुलिस पहले ही बच्चे की तलाश शुरू कर देती तो उसकी मौत ना होती. परिवार के लोगों ने बच्चे की लाश को जबलपुर के रानीताल चौक पर रखकर प्रदर्शन किया. मौके पर स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी पहुंच गए. विनय सक्सेना ने आरोप लगाया है कि जबलपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. इसलिए इस 16 साल के युवक की जान गई और अगर अगले 24 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो जबलपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक नाबालिग बुधवार की शाम करीब 7 बजे घर में बिना किसी को बताए घर से निकल गया था. इस दौरान नाबालिग की मां ने उससे पूछने की कोशिश भी की लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. देर रात तक जब किशोर घर नहीं आया तो परिजनों ने लार्डगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसे रात भर तलाश भी किया पर उसकी खबर नहीं मिली.

गुरुवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि कछपुरा के पास झाड़ियों में खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद विजयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल करने के बाद पता लगा कि कोतवाली इलाके में रहने वाला तरुण अहिरवार का शव है, जो लापता था. जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस पहले ही तरुण की तलाश शुरू कर देती तो उसकी जान बच जाती.

मृतक का नहीं था किसी से विवाद

परिजनों ने बताया कि मृतक का किसी से विवाद नहीं था. ज्यादातर समय वह घर पर ही रहता था. वहीं उसके मित्र भी चुनिंदा थे. घटना वाले दिन मृतक किशोर की मां ने उससे कई बार घर से बाहर जाते समय पूछा पर उसने किसी बात का जवाब नहीं दिया. फिलहाल विजयनगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details