मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इनामी बदमाश कदीर खान को सीएम ने दिलाई BJP की सदस्यता, अब किया किनारा - कादीर खान

10 हजार के इनामी बदमाश कादीर खान की तलाश पुलिस पिछले पांच सालों से कर रही है. लेकिन वह सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंच पर पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ले लेता है. और पुलिस हाथ पर हाथ धरे सब कुछ देखती रह जाती है. यकीन नहीं होता है तो पूरी ख़बर पढ़िए. ये रिपोर्ट आपके भी होश उड़ा देंगे.

10 thousand prize crook Qadir Khan
10 हजार का इनामी बदमाश कदीर खान

By

Published : Feb 3, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 2:24 PM IST

जबलपुर।आपने फिल्मों में ऐसे कई घटनाओं को देखा होगा, जिसमें राजनीति की आड़ में अपराधी पुलिस के शिंकजे से बच कर चले जाते हैं. यही नहीं अपराधी खुद पुलिस को अपने कब्जे में कर लेते हैं. ऐसी कहानी जबलपुर से सामने आई है, जो आपके होश उड़ा देने के लिए काफी है.

  • अपराधी कैसे बना राजनेता ?

साल 2016 यह वो साल था, जब पुलिस कादीर खान की तलाश कर रही थी, जब पुलिस को कादीर नहीं मिला, तो पुलिस ने उस पर 10 हजार के इनाम की घोषणा कर दी. पुलिस को उम्मीद थी, कि आरोपी जल्द ही सलाखों पीछे होगा. लेकिन उम्मीद साल 2016 में ही टूट गई. कादीर ने सीएम के मंच पर जाकर बीजेपी की सदस्यता ले ली. हालांकि बीजेपी ने कादीर खान के बीजेपी में शामिल होने की बात से इनकार किया है. इधर कांग्रेस पार्षद ताहिर अली का कहना है कि उन्होंने 2016 में कदीर खान के बीजेपी में शामिल होने का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि आखिर कैसे एक अपराधी राजनीतिक दल में शामिल हो सकता है.

  • सीएम की दहाड़ अपराधियों की बहार !

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सुशासन लाने के लिए अपराधियों को लटका दूंगा, टांग दूंगा जैसे भाषण मंच से दे रहे हैं, पर अब उन्ही की पार्टी में अपराधी और गैर कानूनी काम करने वाले जुड़ते जा रहे हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ मंच साझा करने वाले आरोपी कदीर खान पर थाना अधारताल में कई संगीन मामलों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं, साथ ही एसपी ने अपराधी कदीर खान पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है, एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह और पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के साथ मंच साझा करने वाले कदीर खान उर्फ कज्जू के खिलाफ 48 संगीन अपराध दर्ज हैं, आरोपी कदीर खान को सीएम की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता भी दिलवाई गई थी.

  • 10 हजार के इनामी बदमाश कादीर खान पर कई मामले दर्ज

जानकारी के मुताबिक भू माफिया, बदमाश गज्जू और कदीर खान के खिलाफ़ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ कॉलोनाइजर एक्ट एवं धोखाधड़ी के कई मामले शहर के अधारताल, गोहलपुर, हनुमानताल सहित कई अन्य थानों में दर्ज हैं, बताया जा रहा है कि कदीर खान आदतन अपराधी है, बावजूद इसके यह सब जानने के बाद भी भाजपा में मुख्यमंत्री की मौजूदगी पर उसे सदस्यता दिलाई गई.

  • कांग्रेस नेता ताहिर अली ने किया था विरोध

10 हजार के इनामी बदमाश को जब गोहलपुर में 2016 में सीएम की मौजदूगी में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई थी, उस समय स्थानीय पार्षद और कांग्रेस नेता ताहिर अली ने इसका विरोध किया था, ताहिर अली ने आरोपी कदीर खान के भाजपा में शामिल होने पर सवाल उठाए थे कि आखिर एक अपराधी कैसे राजनैतिक दल में शामिल हो सकता है.

  • कादीर खान से बीजेपी ने किया किनारा

2016 में जब गोहलपुर में कार्यक्रम हुआ था, उस दौरान पानी की टंकी का उद्घाटन करने के लिए सीएम जबलपुर गोहलपुर आए थे, जहां पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के साथ सीएम ने आरोपी कदीर खान को भाजपा की सदस्यता दिलवाई थी, अब जबकि 10 हजार के इनामी बदमाश की सीएम और अन्य भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरे सामने आई हैं, तो भाजपा ने इस मामले से किनारा करना शुरू कर दिया है, भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर का कहना है कि कदीर खान कभी भी भाजपा में नहीं रहा है और जो तस्वीरें सामने आईं हैं, वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम की हैं.

Last Updated : Feb 3, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details