मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस अलर्ट: बेसहारा और गरीबों को पुलिस खिलाएगी भोजन

कोरोना वायरस के चलते पूरे जबलपुर में लॉकडाउन कर दिया गया है. नर्मदा तट और बस स्टैंड में भिक्षा मांगकर जो लोग अपना गुजर-बसर करते हैं, उनके लिए जबलपुर पुलिस ने समाजसेवियों के साथ मिलकर खाने की व्यवस्था करने की बात कही है.

By

Published : Mar 23, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 11:43 PM IST

Police will feed the destitute and poor
बेसहारा और गरीबों को पुलिस खिलाएगी भोजन

जबलपुर। कोरोना वायरस के चलते पूरे जबलपुर जिले में लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. आगामी 26 मार्च तक पूरे जिले में कुछ भी खाने को नहीं मिलेगा. ऐसे में जो लोग नर्मदा तट और बस स्टैंड में भिक्षा मांगकर अपना गुजर-बसर करते हैं, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. उनके लिए अब जबलपुर की सॉफ्ट पुलिसिंग देखने को मिल रही है. जबलपुर पुलिस ने ये ठाना है कि, समाजसेवियों के साथ मिलकर वो भी गरीब और असहाय लोगों को खाना मुहैया कराएंगे.

बेसहारा और गरीबों को पुलिस खिलाएगी भोजन

जबलपुर एसपी अमित सिंह ने कहा कि, बीते 62 घंटे कोरोना वायरस के चलते पूरा शहर लॉक डाउन है. जिसके कारण वे लोग जो कि, बीमार हैं, गरीब हैं, अनसाउंड हैं, जो अपने दायरे में रहते हैं, उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है. कुछ नर्मदा तट पर, तो कुछ भिक्षा मांगकर, तो कुछ भंडारे के दम पर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इस समय उन्हें भोजन बिल्कुल भी नहीं मिल रहा है. लिहाजा अब उनके लिए भोजन की व्यवस्था जबलपुर पुलिस करेगी, साथ ही पुलिस ने ये भी ठाना है कि, हर बेसहारा और भूखे व्यक्ति को खाना मिलेगा.

Last Updated : Mar 23, 2020, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details