जबलपुर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान से भारत बचाओ रैली निकालेगी. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए जबलपुर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता 13 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना हुए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया दिल्ली के लिए कूच, 'भारत बचाओ रैली' में होंगे शामिल - bharat bachao rally
जबलपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के लिए कूच किया. ये सभी रामलीला मैदान से भारत बचाओ रैली में शामिल होंगे.
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की जनहितैषी नीतियों के कारण एमपी की जनता परेशान है. एमपी की कांग्रेस सरकार के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रदेश सरकार को आवश्यकता के अनुसार बजट नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.
इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में जिला और ब्लॉक पदाधिकारी, मंडल, सेक्टर के पदाधिकारियों ने ट्रेनों में सवार होकर शुक्रवार की शाम ट्रेनों से दिल्ली के लिए कूच किया.