जबलपुर। हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक समाप्त हो गई है. कांग्रेस ने आने वाले चुनाव के मद्दे नजर कई बातों पर अपने विचार स्पष्ट कर दिए हैं. कार्य समिति में कांग्रेस नेताओं ने अपने परंपरागत वोट को साधने की कोशिश की है, क्योंकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग लंबे समय तक कांग्रेस का समर्थक रहा है. लेकिन अतिरिक्त आरक्षण की वजह से अनारक्षित जातियों के बीच में कांग्रेस की पकड़ कमजोर हो जाएगी.
राहुल गांधी ने किया ट्वीट: हैदराबाद में 2 दिन चली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक के बाद कांग्रेसियों ने यह विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले समय में विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के लोग कांग्रेस के पक्ष में समर्थन दिखाएंगे और इन राज्यों में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो पत्र ट्वीट किया है, उसके अनुसार उन्हें इस बात का विश्वास है कि हमारे देश की जनता बदलाव चाहती है और हम कानून-व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक और आर्थिक न्याय, समानता और समता की उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे.
धर्म विवाद में न फंसे कांग्रेस: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी धर्म की राजनीति कर रही है लेकिन कांग्रेस को इसमें फंसना नहीं चाहिए. कांग्रेसियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सनातन धर्म विवाद में कांग्रेस को नहीं फंसना चाहिए. इससे कांग्रेस का नुकसान होगा और बीजेपी का फायदा होगा.''