मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुरः चुनाव आयोग ने मतगणना प्रोटोकॉल को लेकर की जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक - loksabha election 2019

जबलपुर में पहले और दूसरे चरण के मतदान से जुड़े 23 जिलों के कलेक्टरों की बैठक हुई. निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने एमएलबी स्कूल पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने  स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए उम्मीदवारों द्वारा तैनात प्रतिनिधियों से चर्चा की और मतगणना कक्ष का निरीक्षण भी किया.

बैठक के दौरानअधिकारी

By

Published : May 10, 2019, 12:20 AM IST

जबलपुर। जबलपुर में पहले और दूसरे चरण के मतदान से जुड़े 23 जिलों के कलेक्टरों की बैठक हुई. इस बैठक में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और प्रदेश के सीईओ वी कांता राव ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतगणना से जुड़ी जानकारियां मांगी.


केंद्रीय निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने एमएलबी स्कूल पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए उम्मीदवारों द्वारा तैनात प्रतिनिधियों से चर्चा की और मतगणना कक्ष का निरीक्षण भी किया. सीईओ कांताराव ने जिला कलेक्टरों से कहा कि मतदान के बाद उन्हें न केवल स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना होगा बल्कि मतगणना की तैयारियों में भी आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा.

बैठक के दौरानअधिकारी


निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने मतदान के बढ़े हुए प्रतिशत को निर्वाचन आयोग की सफलता मानते हुए कहा कि ईवीएम मशीने पूरी तरह से निगरानी में स्ट्रांग रूम में जमा होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details