मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अप्रैल माह के पहले दिन ही पारा पहुंचा 41 डिग्री के पार, कलेक्टर ने दिए स्कूलों के समय बदलने के आदेश

अप्रैल माह के शुरुआत में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए है. भीषण गर्मी के बचने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे है. वहीं कलेक्टर छवि भारद्वाज ने निजी और सरकारी स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी किए है.

कलेक्टर छवि भारद्वाज

By

Published : Apr 1, 2019, 5:44 PM IST

जबलपुर। प्रदेश भर में गर्मी ने अभी से ही अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. अप्रैल माह के पहले ही दिन पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया है. झुलसा देने वाली गर्मी से बच्चों को राहत देने के लिए प्रशासन ने जिले के निजी और सरकारी स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं.

अप्रैल माह के शुरुआत में ही मई-जून का एहसास होने लगा है. गर्मी के तीखे तेवरों को देखते हुए जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक लगाए जाने के आदेश दिए हैं. ताकि बच्चों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके.

तेज गर्मी


मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक पहड़ी इलाकों में बने चक्रवात के कारण प्रदेश के कई स्थानों पर गर्मी का असर देखने को मिल रहा है.यही कारण है कि अप्रैल माह के पहले ही दिन गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जबलपुर शहर जो आमतौर पर प्रदेश के अन्य शहरों की अपेक्षा कम गर्म रहता है. लेकिन ने गर्मी ने अप्रैल माह के पहले दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. बताया जा रहा है कि सोमवार को आज अभी तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details