मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर भरत यादव ने छात्रों को पढ़ाया, शिक्षकों को दिए रिजल्ट सुधारने के निर्देश

कलेक्टर भरत यादव आज जबलपुर के नुनसर गांव में शासकीय स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्रों को पढ़ाया और उनके ज्ञान की परीक्षा भी ली.

The Collector taught the students
कलेक्टर ने छात्रों को पढ़ाया

By

Published : Jan 17, 2020, 5:47 PM IST

जबलपुर। फरवरी में होने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कलेक्टर भरत यादव बेहद गंभीर हैं. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई को लेकर स्कूलों का दौरा करना शुरू कर दिया है. जहां वो ना सिर्फ शिक्षकों से पढ़ाई का स्टेटस पूछते हैं, बल्कि छात्रों को पढ़ाते भी हैं.

कलेक्टर ने पाटन तहसील के नुनसर गांव में शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया. जहां 10वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाया और फिर उनसे सवाल भी पूछे. इस दौरान कलेक्टर भरत यादव ने छात्रों से स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली. जिसमें पता चला कि स्कूल में छात्रों की संख्या के हिसाब से कमरों की कमी है.

छात्रों से मिली जानकारी के बाद कलेक्टर ने तत्काल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शाला में आवश्यक सभी कार्यों को करवाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि बीते साल 10वीं का परिणाम मात्र 66 प्रतिशत रहा था. जिसे सुधारना जरूरी है. इसलिए वो खुद स्कूलों का निरीक्षण करके छात्रों से भी संवाद कर रहे हैं. जिससे वास्तविक समस्याएं पता चल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details