जबलपुर।जिले के गोल बाजार परिसर में राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस विषयक चित्रांकन वर्कशॉप का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार ने इस आयोजन को यादगार बनने के लिए सैकड़ों कलाकारों को जबलपुर में बुलाया.
- शिवराज सिंह नेता जी की प्रदर्शनी देख हुए भाव विभोर
जबलपुर के शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान जब उपास्थित हुए और ये प्रदर्शनी देखी तो भाव विभोर हो गए. उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाषचंद्र की इस प्रदर्शनी में देश-प्रदेश के सैकड़ों कलाकार सम्मलित हैं. जिसमें की हमारे गौड़ कलाकार भी मोजूद हैं जिन्होंने की गौड़ पेंटिंग बनाई है. आज का ये कार्यक्रम नेता जी सुनभाषचंद्र के चरणों में श्रद्धांजलि है.