मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने जबलपुर में माला-अशोक के घर खाया खाना, बेटी को दिया आशीर्वाद - सीएम ने अशोक के घर पोहा खाया

सीएम शिवराज कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एक दलित के घर पहुंचकर पोहा और भजिया खाया.

cm-shivraj-ate-poha-at-dalit-house-in-jabalpur
सीएम ने पोहा खाया

By

Published : Jan 23, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 4:40 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां वह सबसे पहले महगवां निवासी अशोक चौधरी के घर पहुंचे. सीएम ने परिवार के साथ बैठकर पोहा भजिया खाया. वहीं सीएम ने चाय भी पी. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अशोक चौधरी की पत्नी को पथ विक्रेता योजना के तहत 10000 रु का चेक भी दिया.

सीएम ने दलित के घर पोहा खाया

सीएम शिवराज ने अशोक चौधरी और उनकी पत्नी को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी हर तरह से मदद करेगी. अशोक चौधरी ने बताया कि किसी वजह से उसके बेटे की पढ़ाई छूट गई थी और वह बीमार हो गया था. यह सुनते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत ही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी के परिवार की हर तरह से मदद की जाए. मुख्यमंत्री ने अशोक चौधरी की पत्नी माला चौधरी और उनके बच्चों से भी मुलाकात की.

सीएम शिवराज

सीएम के साथ सांसद राकेश सिंह ,कैंट विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पांडे भी मौजूद रहे. सीएम करीब आधे घंटे तक दलित अशोक चौधरी के घर पर रहे और नाश्ता करने के बाद फिर जबलपुर शहर के लिए रवाना हो गए.बता दें कि मुख्यमंत्री के जबलपुर में आज कई कार्यक्रम होने हैं.

Last Updated : Jan 23, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details