जबलपुर। एक तरफ किसान प्रकृति की मार झेल रहा है, तो दूसरी तरफ खेत के दस्तावेज हासिल करने के लिए उसे सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जब वह थक हार जाता है तो सरकारी बाबू काम करने के एवज में उससे बख्शीश मांगते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले की पाटन तहसील कार्यालय में सामने आया है. जिसमें एक सरकारी बाबू किसान से खेत के दस्तावेजों की नकल के बदले 800 रुपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया.
किसान से रिश्वत लेते सरकारी बाबू कैमरे में कैद, वीडियो हुआ वायरल
जबलपुर जिले की पाटन तहसील कार्यालय में एक लिपिक 800 रुपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नारायण राजपूत नाम के एक किसान को अपने खेत के दस्तावेजों की कॉपी निकलवानी थी. जिसके लिए वह कई दिनों से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था. जब उसने इस बारे में कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थ राकेश बैरागी से बात की तो बाबू ने जल्द काम के बदले 800 रुपये की पेशकश की. किसान ने दस्तावेज लेकर जेब से 800 रुपये निकालकर राकेश बैरागी को दे दिये. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
नारायण राजपूत ने बताया कि तहसील कार्यलय में किसानों को अगर कोई दस्तावेज निकलवाना पड़ जाए तो कई चक्कर काटने पड़ते हैं. उसके बाद बाबूओं और कर्मचारियों को रिश्वत देनी पड़ती है. तब जाकर कोई काम पूरा होता है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.