जबलपुर। सेंट्रल जीएसटी की निवारक शाखा टीम ने जबलपुर में बड़ी कार्रवाई की है. मदन महल स्थित साईं सन प्रोपराइटरशिप और आउटसोर्सिंग कंपनी पर करीब 24 करोड़ की सीजीएसटी चोरी सामने आई है.
CGST की टीम ने जबलपुर में की बड़ी कार्रवाई, 24 करोड़ रुपए की पकड़ी टैक्स चोरी - jabalpur news
मदन महल स्थित साईं सन प्रोपराइटरशिप और आउटसोर्सिंग कंपनी पर करीब 24 करोड़ की सीजीएसटी चोरी सामने आई है. कंपनी के मालिक शैलेष राजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कंपनी के मालिक शैलेष राजपाल ने दो करोड़ रुपए जमा जरूर किए, पर सीजीएसटी के नियमों के तहत पांच करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी की. इस पर शैलेष राजपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सीजीएसटी की टीम ने शैलेष राजपाल की लगातार सघन जांच की, जिसमें पाया कि एक जुलाई 2017 से शैलेष कर चोरी कर रहे हैं.
सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि मदन महल स्थित कंपनी मैन पावर हाउस, हाउस कीपिंग और क्लीनिंग का काम करती थी. कंपनी के खिलाफ जांच में पाया गया कि दोनों फर्मों के मालिक शैलेष राजपाल के द्वारा जुलाई 2017 से मार्च 2019 के बीच 24 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की गई है.