जबलपुर। जिले के एक निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों से फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. जबलपुर के बरगी इलाके में रहने वाले बैजू बर्मन नाम के एक गरीब ने अपने 22 साल के भांजे आनंद वर्मन को अनंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
निजी अस्पताल से सामने आया मरीज के परिजनों को ठगने का मामला, पुलिस ने किया फर्जीवाड़े का मामला दर्ज
जिले के निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों को ठगने का मामला सामने आया है.जिसमें मरीज को सीएम स्वेच्छानुदान से मिली सहायता राशि को अस्पताल प्रबंधन द्वारा हड़प कर लिया गया.
जब मरीज को भर्ती कराया गया था इस दौरान हॉस्पिटल ने राज्य सरकार से मिले डेढ़ लाख रुपए की राशि हड़प ली और मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों से 65 हजार रुपए भी वसूल लिए. जबकि मरीज के इलाज का खर्च सिर्फ 62 हजार रुपए ही था. विधायक संजय यादव की दखल पर अस्पताल ने बैजू को सिर्फ 50 हजार रुपए की राशि लौटाई, जबकि बाकी बची दो लाख 15 हजार रुपए की राशि अस्पताल ने हड़प ली.
जिसके बाद बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने इस फर्जीवाड़े पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई और सरकार से निजी अस्पतालों की लूट की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. मदन महल थाना पुलिस ने भी इस मामले को फर्जीवाड़ा माना है. वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन कोई भी बयान देने को तैयार नहीं है.