मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर के बरगी में बस की ट्रक से टक्कर, 5 की मौत 35 से ज्यादा घायल - road accident in Bargi

जबलपुर जिले के बरगी में हाइवे पर देर रात एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें बस में सवार लगभग 55 लोगों में से 5 की मौत गई और 35 लोग घायल हो गए.

Bus going to Balaghat collided with truck in bargi Jabalpur
सड़क हादसे में 5 की मौत, 35 घायल

By

Published : Dec 22, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 2:49 PM IST

जबलपुर। जिले के बरगी थाना क्षेत्र में हाईवे पर देर रात एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक बच्ची और महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 35 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है. बस में 55 यात्री सवार थे. ये घटना शनिवार रात की है. बस कटनी से जबलपुर होते हुए बालाघाट जा रही थी तभी ब्रिज के पास बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई.

सड़क हादसे में 5 की मौत, 35 घायल

हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही निजी वाहनों और 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर निर्माण की वजह रास्ता वन-वे हो गया है. जिसकी वजह से बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद ये हादसा हो गया.

पुलिस मामले की जांच कर ही है वही सभी घायलों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में करवाया जा रहा है. पुलिस का कहना है की पूरा मामला जांच के बाद ही साफ होगा.

Last Updated : Dec 22, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details