मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बॉलीवुड सिंगर अभिजीत के गानों पर जमकर झूमे लोग, मंत्री तरुण भनोट ने की ये घोषणा

शरद पूर्णिमा पर जबलपुर के भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर अभिजीत ने समां बांध दिया. वहीं कार्यक्रम में आए वित्त मंत्री तरुण भनोट ने अगले साल और बेहतर आयोजन करने का दावा किया.

सिंगर अभिजीत ने बांधा समां

By

Published : Oct 14, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 10:34 AM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि भेड़ाघाट पर हर साल होने वाले नर्मदा महोत्सव को नया स्वरूप दिया जाएगा. जिसका पूरा आयोजन स्थानीय प्रशासन के बजाय अब राज्य सरकार करवाएगी. तरुण भनोट का कहना है कि अगले साल के नर्मदा महोत्सव की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ ही उनका कहना है कि महोत्सव की पहचान को राज्यस्तरीय बनाने की कोशिश की जाएगी.

सिंगर अभिजीत ने बांधा समां

कार्यक्रम में बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया. अभिजीत को सुनने के लिए के कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचे. इसके पहले नृत्य और कला अकादमी के कलाकारों ने भी बढ़िया प्रस्तुति दी और स्थानीय गायक ने राग भैरवी में बंद पेश किए.

बता दें कि हर साल शरद पूर्णिमा पर भेड़ाघाट पर दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसे देखने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं. धीरे-धीरे कार्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, लेकिन अब तक इस कार्यक्रम को राज्य स्तरीय पहचान नहीं मिल पाई है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details