जबलपुर।शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान तलवार और चाकू लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. जिसमें 4 से 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं विवाद में विवेक झारिया नाम के एक युवक की घटनास्थल पर मौत भी हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है.
शव के पास पड़ी मिली तलवार
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में शाम को भी तिलवारा के पास विवाद हुआ था. जिसके बाद दूसरा पक्ष तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर मृतक और उसके दोस्त वैभव पटेल, गुज्जर, मंगल, नितिन और आकाश को तलाश रहा था. दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. जिस स्थान पर विवेक की लाश मिली है, वहीं पास में ही एक तलवार भी पड़ी मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों और मामले की बारीकी से पड़ताल करने के निर्देश दिए. बहरहाल आरोपी कौन हैं इसका पता घायलों के बयान दर्ज होने पर ही पता चल सकेगा.