जबलपुर। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के झांसी घाट में पुलिस ने 70 बोरी यूरिया खाद जब्त की है, ये यूरिया जबलपुर से नरसिंहपुर लाई जा रही थी. यह कार्रवाई तहसीलदार राजेश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर की. जब्त की गई यूरिया को शहपुरा थाना के सुपुर्द किया गया है. जहां मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
जबलपुर से नरसिंहपुर हो रही यूरिया खाद की कालाबाजारी, तहसीलदार ने की कार्रवाई - शहपुरा थाना
जबलपुर में 70 बोरी यूरिया जब्त की गई है. ये यूरिया जबलपुर से नरसिंहपुर लाई जा रही थी. यूरिया से भरे वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
जब्त यूरिया
लिहाजा वाहन को शहपुरा थाना में रखवाया गया है और कृषि विभाग को भी कार्रवाई के लिए जानकारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि जिले का यूरिया दूसरे जिलों में जा रहा है. वहीं जिले के किसान यूरिया के लिए भटक रहे हैं. सोसायटी से उन्हें समय पर यूरिया नहीं मिल पाता है, लेकिन सक्षम किसान एक बोरी यूरिया पर 50 रुपये ज्यादा देकर जिले का यूरिया दूसरे जिलों में ले जा रहे हैं. ऐसी शिकायतें भी प्रशासन तक पहुंच रही है. इस कार्रवाई में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.