जबलपुर।बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदु का कहना है कि जबलपुर में आम उपभोक्ताओं से रोजाना करोड़ों रुपए की लूट हो रही है. इसको लेकर उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, जिसमें इस बात का जिक्र किया है कि जबलपुर में शराब माफिया सक्रिय हैं. शराब माफिया ने एक सिंडिकेट बना लिया है.
शराब माफिया बेलगाम :शराब माफिया जबलपुर में शराब के दाम मनमाने ढंग से तय करते हैं. जबलपुर में रोजाना एक से डेढ़ लाख बोतलें देसी शराब बिकती हैं. इसमें 40 से ₹60 तक ज्यादा वसूला जा रहे हैं. यह रकम लगभग 50 लाख के करीब होती है. इसी तरीके से अंग्रेजी शराब की बिक्री जबलपुर में 30 से 40 हजार बोतल प्रतिदिन की है. इसमें भी ₹100 तक ज्यादा वसूला जा रहा है. इस तरीके से लगभग 40 लाख रुपये अंग्रेजी शराब की बिक्री से अवैध तरीके से कमाया जा रहा है. कुल मिलाकर यह रकम 80 लाख से एक करोड़ तक पहुंच जाती है.