मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP MLA सुशील तिवारी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप - पनागर से बीजेपी विधायक सुशील तिवारी

जबलपुर जिले के पनागर से बीजेपी विधायक (BJP MLA) सुशील तिवारी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने जबलपुर में सरकारी अधिकारियों की शह पर शराब माफिया का सिंडिकेट चलने का आरोप लगाया है. विधायक ने आरोप लगाया कि शराब माफिया जबलपुर में करीब 1 करोड़ रुपए की कमाई अवैध तरीके से कर रहे हैं.

BJP MLA Sushil Tiwari open front against government
BJP MLA सुशील तिवारी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : May 17, 2023, 12:40 PM IST

BJP MLA सुशील तिवारी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

जबलपुर।बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदु का कहना है कि जबलपुर में आम उपभोक्ताओं से रोजाना करोड़ों रुपए की लूट हो रही है. इसको लेकर उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, जिसमें इस बात का जिक्र किया है कि जबलपुर में शराब माफिया सक्रिय हैं. शराब माफिया ने एक सिंडिकेट बना लिया है.

शराब माफिया बेलगाम :शराब माफिया जबलपुर में शराब के दाम मनमाने ढंग से तय करते हैं. जबलपुर में रोजाना एक से डेढ़ लाख बोतलें देसी शराब बिकती हैं. इसमें 40 से ₹60 तक ज्यादा वसूला जा रहे हैं. यह रकम लगभग 50 लाख के करीब होती है. इसी तरीके से अंग्रेजी शराब की बिक्री जबलपुर में 30 से 40 हजार बोतल प्रतिदिन की है. इसमें भी ₹100 तक ज्यादा वसूला जा रहा है. इस तरीके से लगभग 40 लाख रुपये अंग्रेजी शराब की बिक्री से अवैध तरीके से कमाया जा रहा है. कुल मिलाकर यह रकम 80 लाख से एक करोड़ तक पहुंच जाती है.

ये खबरें भी पढ़ें

दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने की मांग :विधायक ने कहा कि यह लूट जबलपुर में आम ग्राहक से रोज हो रही है. सुशील तिवारी का दावा है कि यह पूरी लूट जबलपुर के एक अधिकारी के इशारे पर हो रही है. अधिकारी को भी इस बात की पूरी जानकारी है कि शहर की 143 दुकानों में से 40 इसी सिंडिकेट के पास हैं.ये सिंडिकेट मनमाने ढंग से एमआरपी से ज्यादा दाम वसूल रहा है, जो गैरकानूनी है. ऐसी स्थिति में इन दुकानों के लाइसेंस तुरंत निरस्त होने चाहिए. अब सवाल यह उठता है कि बीजेपी विधायक को ये बात सार्वजनिक मंच से क्यों उठनी पड़ रही है. बता दें कि जबलपुर में बीते दिनों एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक उपभोक्ता से एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूले गए. इसके बाद कलेक्टर ने कुछ दुकानों को नोटिस भी जारी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details